गूगल को झटका ! ऑनलाइन विज्ञापन एकाधिकार केस में हारी दिग्गज कंपनी

punjabkesari.in Saturday, Apr 19, 2025 - 06:20 PM (IST)

Washington: अमेरिका में तकनीकी कंपनी गूगल को एक बड़ा कानूनी झटका लगा है। अदालत ने माना है कि गूगल ने ऑनलाइन विज्ञापन बाजार में जानबूझकर एकाधिकार जमाने की कोशिश की। इस फैसले में कहा गया कि गूगल ने विज्ञापन तकनीक के ज़रिए प्रकाशकों और विज्ञापनदाताओं को आपस में जोड़ने वाले उपकरणों पर अपना कब्ज़ा जमा लिया। न्यायाधीश लियोनी ब्रिंकमा ने कहा कि गूगल ने एक के बाद एक ऐसे कदम उठाए जिनसे प्रतिस्पर्धा खत्म हुई और उसने ‘ओपन-वेब डिस्प्ले’ विज्ञापन में अपना एकाधिकार बना लिया।

 

सरकार चाहती है कि गूगल को अपने कुछ विज्ञापन व्यवसाय बेचने के लिए मजबूर किया जाए। गूगल इस फैसले के खिलाफ अपील करेगा। इससे पहले भी गूगल को एक केस में हार मिली थी जिसमें उस पर आरोप था कि उसने आईफोन पर डिफॉल्ट सर्च इंजन बनने के लिए एप्पल को अरबों डॉलर दिए, ताकि दूसरे सर्च इंजन को मौका न मिले। मेटा (फेसबुक की मालिक कंपनी) पर भी इसी तरह का मामला चल रहा है। आरोप है कि मेटा ने इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप जैसे संभावित प्रतिद्वंद्वियों को खरीदकर प्रतिस्पर्धा खत्म कर दी। FTC ने मार्क जुकरबर्ग की उस सोच को सामने रखा जिसमें उन्होंने कहा था, “प्रतिस्पर्धा करने से बेहतर है कि खरीद लो।”

 

एप्पल और अमेजन पर भी एकाधिकार को लेकर केस चल रहे हैं। एप्पल पर आरोप है कि वह आईफोन सिस्टम पर अपना पूरा कंट्रोल रखता है और दूसरों को आगे नहीं बढ़ने देता। वहीं, अमेजन पर आरोप है कि वह अपने प्लेटफॉर्म पर विक्रेताओं के साथ अनुचित व्यवहार करता है। इन सभी मामलों से संकेत मिलता है कि बड़ी टेक कंपनियों के खिलाफ अमेरिका में अब सख्त कदम उठाए जा रहे हैं ताकि प्रतिस्पर्धा बनी रहे और उपभोक्ताओं के पास ज्यादा विकल्प हों।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News