पाइरेसी को रोकने के लिए गूगल, माइक्रोसॉफ्ट ने उठाया बड़ा कदम

punjabkesari.in Monday, Feb 20, 2017 - 09:14 PM (IST)

लंदनः तकनीकी क्षेत्र की बड़ी वैश्विक कंपनी गूगल एवं माइक्रोसॉफ्ट पहली बार पाइरेसी (डिजिटल सामग्री तक अवैध पहुंच उपलब्ध कराना) करने वाली साइटों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सहमत हुई हैं। इसके लिए वह अपने सर्च इंजनों की सुरक्षा को और कड़ा करेंगी। गूगल स्वयं में एक सर्च इंजन है जबकि माइक्रोसॉफ्ट बिंग नाम से एक सर्च इंजन का परिचालन करती है।

बीबीसी की रपट के अनुसार दोनों कंपनियों ने एक स्वैच्छिक आचार संहिता पर हस्ताक्षर किए हैं जिसके तहत वह उल्लंघन करने (बौद्धिक संपदा अधिकार कानून का) वाली कंपनियों की जानकारी को उनकेे सर्च इंजन परिणामों में दिखाने को हतोत्साहित करेंगे। इस संबंध में ब्रिटेन की सरकार ने पहल की थी जिसके बाद दोनों कंपनियां ने मनोरंजन उद्योग के साथ एक समझौते को अंतिम रूप दिया है।  इस पहल को मौजूदा पाइरेसी-रोधी कदमों के समानांतर ही लागू किया जाएगा। इस संहिता को इस साल के मध्य तक शुरू कर दिया जाने की उम्मीद है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News