यहां 6 साल की बच्ची की हो जाती है शादी, उठानी पड़ती है सारे घर की जिम्मेदारी ! (pics)

punjabkesari.in Tuesday, Oct 25, 2016 - 06:42 PM (IST)

सउदी अरब : यूं तो 6 साल की बच्ची सिर्फ अपनी मां पर ही हर काम के लिए निर्भर रहती हैं लेकिन एक ऐसी जगह भी है जहां 6 साल की उम्र में ही लड़कियों को दुल्हन बनना पड़ता है। यही नहीं सारे घर की जिम्मेदारी भी इन बच्चियों पर ही होती है।

डेली मेल की खबर के अनुसार सउदी अरब की रशायदा जाति में 6 साल की उम्र में बच्चियों की शादी कर दी जाती है। क्योंकि यहां 16 साल की लड़की को बहुत बड़ा माना जाता है।यहां लड़कियों का चेहरा हमेशा ढक कर रखवाया जाता है।

यहां नाक को खूबसूरती की निशानी माना जाता है और इसलिए गैर मर्द के सामने खुले मुंह जाने की इजाजत नहीं होती है। आमतौर पर लड़कियों के खुले बाल खूबसूरती की निशानी माने जाते हैं। लेकिन रशायदा जनजाति में ऐसा नहीं है। वहां लड़कियां चेहरा ढके रहती हैं और बाल खुले।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News