एम्यूज़मैंट पार्क में टूटी झूले की सीट बैल्ट, बच्ची की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Feb 07, 2017 - 02:46 PM (IST)

बीजिंगः चीन के एक एम्यूज़मैंट पार्क में तेज रफ़्तार घुमावदार रास्तों पर चलने वाली  राइड से गिर कर एक बच्ची की मौत हो गई । बच्ची सीट से निकल कर रेलिंग पर आ गिरी उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी बाद में मौत हो गई। शुरुआती जांच में पता चला है कि उसकी सीट बेल्ट टूट गई थी और सवारियों की सुरक्षा के लिए लगा सेफ्टी बार की पकड़ इतनी अच्छी नहीं थी कि वो उसे रोक सके। हादसा चोंग्किंग शहर के पास चाउहुआ पार्क में हुआ।

ख़बरों में कहा जा रहा है कि "ट्रैवल थ्रू स्पेस" यानी अंतरिक्ष से यात्रा नाम के इस राइड की दिसंबर में जांच की गई थी। वेस्ट चाइना मेट्रोपॉलिज डेली ने ख़बर दी है कि लड़की के परिवार और पार्क के बीच मुआवज़े को लेकर सहमति बन गई है। परिवार को 1 लाख 27 हज़ार डॉलर (लगभग 80 लाख रुपए) की रकम दी जाएगी। चीन की सुरक्षा नियामक एजैंसी ने कहा है कि शहर के अधिकारियों को पार्क के सभी बड़े झूले और राइड को फिलहाल बंद कर उनकी जांच करने के आदेश दिए गए हैं। इसके साथ ही इस राइड को चला रही दूसरी कंपनियों से भी फिलहाल इसे बंद कर उन्हें बनाने वाली कंपनी से आगे की जांच के लिए संपर्क करने को कहा गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News