जर्मन पुलिस ने पुतिन के करीबी सहयोगी उस्मानोव से जुड़ी 24 संपत्तियों पर छापे मारे

punjabkesari.in Wednesday, Sep 21, 2022 - 05:46 PM (IST)

नेशनल डेस्क : जर्मनी के करीब 250 पुलिस अधिकारियों ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के करीबी सहयोगी व प्रभावशाली कारोबारी अलीशेर उस्मानोव से जुड़ी दो दर्जन संपत्तियों पर प्रतिबंधों और धनशोधन नियमों के उल्लंघन के आरोपों के तहत छापे मारे हैं। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

फ्रैंकफर्ट और म्यूनिख के अभियोजकों ने अलग-अलग बयानों में कहा कि राज्य और संघीय पुलिस बवेरिया, बाडेन-वुर्टेमबर्ग, हैम्बर्ग और श्लेस्विग-होल्स्टिन में 24 संपत्तियों की तलाशी ले रही है। फ्रैंकफर्ट के अभियोजकों ने एक बयान में संदिग्ध को सिर्फ एक रूसी कारोबारी बताया है।

लेकिन जर्मन साप्ताहिक डेर स्पीगल ने सबसे पहले छापे की खबर दी और कारोबारी का नाम उस्मानोव बताया। उस्मानोव पर अमेरिका और यूरोपीय संघ में भी प्रतिबंध है। फ्रैंकफर्ट के अभियोजकों ने कहा कि वे जिस संदिग्ध की जांच कर रहे हैं, उन पर 2017 से 2022 के बीच कई ऐसे लेन-देन करने का आरोप है जिनमें अपतटीय कंपनियों के एक जटिल नेटवर्क का उपयोग किया गया। अभियोजकों को संदेह है कि लेन-देन की रकम में करों की चोरी के साथ धनशोधन किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Recommended News

Related News