गनी ने खुफिया प्रमुख और मंत्रियों का इस्तीफा किया नामंजूर

punjabkesari.in Sunday, Aug 26, 2018 - 02:44 PM (IST)

काबुलः आतंकवादी हमलों में इजाफे को लेकर सरकार की कड़ी आलोचनाओं के बीच अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने खुफिया सेवाओं के प्रमुख और आंतरिक एवं रक्षा मंत्रियों के इस्तीफे आज नामंजूर कर दिए।   गनी ने रक्षा मंत्री तारिक शाह बहरामी, गृहमंत्री वाएस अहमद बरमाक और खुफिया प्रमुख मासूम स्तानिकजई से अपने पद पर बने रहने को कहा। तीनों ने कल अपना त्यागपत्र दिया था। राष्ट्रपति ने तीनों से देश की सुरक्षा बढ़ाने में उनसे मदद करने को कहा।

राष्ट्रपति प्रासाद से जारी एक बयान में कहा गया, ‘‘सदर गनी ने उनके त्यागपत्र स्वीकार नहीं किया...और उन्हें सुरक्षा स्थिति में सुधार करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।’’ उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को गनी के शक्तिशाली राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मोहम्मद हनीफ अत्मार ने इस्तीफा दे दिया था। अक्तूबर में प्रस्तावित संसदीय चुनावों से पहले यह एका सरकार के लिए एक बड़ा झटका था।       


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News