फ्रेडरिक मर्ज बने जर्मनी के नए चांसलर, ओलाफ शोल्ज ने स्वीकार की हार

punjabkesari.in Monday, Feb 24, 2025 - 06:06 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः  जर्मनी के आम चुनाव में रविवार को जर्मन विपक्षी नेता फ्रेडरिक मर्ज की कंजर्वेटिव पार्टी ने जीत दर्ज की। इसके साथ ही फ्रेडरिक मर्ज जर्मनी के नए चांसलर बनने का रास्ता साफ हो गया। वहीं चांसलर ओलाफ स्कोल्ज ने अपने वामपंथी सोशल डेमोक्रेट्स के लिए हार स्वीकार कर ली, जिसे उन्होंने कड़वा चुनाव परिणाम कहा। वहीं अनुमानों से पता चला कि एआरडी और जेडडीएफ पार्टी संसदीय चुनाव में युद्ध के बाद के अपने सबसे खराब परिणाम के साथ तीसरे स्थान पर रही। 

द्वितीय विश्व युद्ध के बाद जर्मनी के इतिहास में पहली बार है, जब कोई दक्षिणपंथी पार्टी सत्ता में वापस लौटी है। जर्मनी में संसद के निचले सदन बुंडेस्टैग के लिए चुनाव पहले सितंबर में निर्धारित थे, लेकिन पिछले वर्ष सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी (एसपीडी), ग्रीन्स और फ्री डेमोक्रेटिक पार्टी के वर्तमान सत्तारूढ़ गठबंधन के पतन के कारण अचानक चुनाव कराने पड़े।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News