इस पद के लिए फ्रांसीसी प्रधानमंत्री इस्तीफे को तैयार

punjabkesari.in Tuesday, Dec 06, 2016 - 03:56 PM (IST)

पेरिस: फ्रांस में अगले साल होने जा रहे राष्ट्रपति पद के चुनाव में सोशलिस्ट पार्टी के उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरने की खातिर फ्रांसीसी प्रधानमंत्री मैनुअल वाल्स आज इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं।  

बीते अढ़ाई  साल से फ्रांस के प्रधानमंत्री रहे वाल्स ने कल अपनी उम्मीदवारी की घोषणा करते हुए कहा था कि वह जनवरी में आयोजित होने वाले प्राइमरी चुनाव से पहले लडख़ड़ाए हुए वाम पक्ष को आगे ले जाने के लिए इस्तीफा दे देंगे।  वाल्स की जगह पदभार संभालने के लिए स्वास्थ्य मंत्री मेरिसोल टुअरेन और गृहमंत्री बर्नार्ड केजेनूव का नाम चर्चा में है।

वाल्स के उत्तराधिकारी को 6 माह की अवधि में तब तक पदभार संभालना होगा, जब तक अगले विधायी चुनाव संपन्न नहीं हो जाते।  अपने आक्रामक भाषण में वाल्स ने कंजर्वेटिव विपक्ष और धुर दक्षिणपंथी नैशनल फ्रंट से लडऩे का संकल्प लिया। ये दोनों ही चुनाव में सोशलिस्ट से आगे चल रहे हैं। एएफपी
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News