ओलांद ने थेरेसा से ब्रेक्जिट पर जल्द वार्ता शुरू करने का किया आग्रह

punjabkesari.in Thursday, Jul 14, 2016 - 07:10 AM (IST)

पेरिस: फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने ब्रिटेन की नवनियुक्त प्रधानमंत्री थेरेसा मे से ब्रेक्जिट मसले पर जल्द वार्ता शुरू करने का आग्रह किया है। ओलांद के कार्यालय से जारी बयान के मुताबिक, दोनों नेताओं ने बुधवार को फोन पर बातचीत की। थेरेसा ने बुधवार को ही ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पदभार संभाला है।

बयान के अनुसार थेरेसा और ओलांद दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को सक्रिय रूप से विकसित करने पर सहमत हुए जिससे सभी क्षेत्रों में फ्रांस और ब्रिटेन एकजुट होंगे। राष्ट्रपति ने अपनी इच्छा जाहिर की है कि यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के अलग होने के संबंध में जल्द से जल्द वार्ता शुरू की जानी चाहिए। ब्रिटेन में गत माह हुए जनमत संग्रह में नागरिकों ने ब्रिटेन को यूरोपीय संघ से अलग किए जाने के पक्ष में वोट किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News