फ्रांस के रक्षा मंत्री ने की स्कार्पीन के दस्तावेजों के लीक होने की निंदा

punjabkesari.in Friday, Sep 02, 2016 - 12:14 AM (IST)

पेरिस: फ्रांस के रक्षा मंत्री जीन-वेस ड्रायन ने गुरुवार को कहा कि भारतीय नौसेना के लिए डिजायन की गई फ्रांसीसी पनडुब्बियों के गोपनीय तकनीकी डाटा का लीक होना ‘दुर्भावनापूर्ण हरकत’ है। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि पिछले हफ्ते जो बात सामने आई है, हम उस मामले की सच्चाई जानने के लिए अपने सारे साधनों का इस्तेमाल करेंगे।
 
उन्होंने कहा कि निश्चित ही, यह दुर्भावनापूर्ण हरकत है। सिडनी के अखबार द् आस्ट्रेलियन ने पिछले हफ्ते कहा था कि भारतीय नौसेना के लिए फ्रांसीसी रक्षा कंपनी डीसीएनएस द्वारा बनाई जा रही स्कॉर्पीन पनडुब्बियों की मारक क्षमता वाले लीक पेपर उसने देखे हैं। इस पनडुब्बी की अलग अलग किस्में मलेशिया और चिली इस्तेमाल कर रही हैं। ब्राजील वर्ष 2018 में उन्हें तैनात करेगा। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News