डीआर कॉंगो में भूख से मर सकते हैं चार लाख बच्चे: यूनिसेफ

punjabkesari.in Tuesday, Dec 12, 2017 - 09:54 PM (IST)

किंशासा: संयुक्त राष्ट्र ने मंगलवार को चेताया कि डेमाक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कॉंगो (डीआरसी) में चार लाख से ज्यादा बच्चे गंभीर रूप से कुपोषित हैं और अगर आपात हस्तक्षेप नहीं किया गया तो कुछ ही महीनों के अंदर उनकी मौत हो सकती है।

संयुक्त राष्ट्र के बाल कोष यूनिसेफ ने कहा कि इस संकट ग्रस्त मध्य अफ्रीकी देश में यह समस्या कसई के विशाल क्षेत्र में फैल रही है। यूनिसेफ ने कहा कि 18 महीने से चली आ रही हिंसा, बड़े पैमाने पर विस्थापन और कृषि उत्पादन में आ रही गिरावट का बच्चों पर काफी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। संगठन ने कहा, ‘‘कम से कम 400,000 बच्चे पांच साल से कम उम्र के हैं.....वे गंभीर कुपोषण से जूझ रहे हैं और यदि उनके जीवन की रक्षा के लिए आपातकालीन उपाय नहीं किए गए तो 2018 में उनकी मृत्यु हो सकती है।’’ 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News