थाईलैंड में रिटायर्ड मेजर जनरल ने की कोर्ट में अटॉर्नी समेत 2 की हत्या

punjabkesari.in Thursday, Nov 14, 2019 - 01:00 PM (IST)

 

बैंकॉकः थाईलैंड की अदालत में मंगलवार को पुलिस के एक रिटायर्ड मेजर जनरल ने कहासुनी के बाद कई राउंड गोलियां चलाईं। मेजर 10 साल पुराने जमीन विवाद के फैसले के लिए कोर्ट पहुंचे थे। इस घटना में देश के प्रसिद्ध अटॉर्नी और उनके सहायक की मौत हो गई। दो अन्य गंभीर रूप से जख्मी हैं। गोलीकांड के बाद कोर्ट की सुरक्षा में तैनात गार्ड ने फायरिंग करने वाले मेजर जनरल को मार गिराया।

 

घटना चंथाबुरी प्रांत की है। थाई रथ अखबार के मुताबिक, जज के आने से पहले सुबह करीब 9 बजे मेजर जनरल थानिन चंत्रातिप (67 साल) और उनके विरोधी पक्ष के लोग कोर्ट रूम में मौजूद थे। दोनों पक्ष 1500 एकड़ के 10 साल पुराने जमीन विवाद में फैसले का इंतजार कर रहे थे। कोर्ट रूम में जनरल चंत्रातिप और अटॉर्नी प्लेनटिफ के बीच कहासुनी शुरू हो गई। अटॉर्नी की पत्नी और दो-तीन अन्य लोग भी इस झगड़े में शामिल हो गए।

 

विवाद के दौरान जनरल ने अपनी पिस्तौल से अटॉर्नी और उनके साथियों पर कई राउंड गोलियां चलाईं। प्लेनटिफ और उनके सहायक की मौके पर ही मौत हो गई। अटॉर्नी की पत्नी और एक वकील जख्मी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News