टर्नबुल ने दिया इस्तीफा,  अल्पमत में आई ऑस्ट्रेलिया सरकार

punjabkesari.in Saturday, Sep 01, 2018 - 01:02 PM (IST)

सिडनीः पिछले हफ्ते पीएम पद से इस्तीफा देने के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल ने शुक्रवार को संसद के निचले सदन की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। उनके इस्तीफे से सत्तारूढ़ लिबरल नेशनल गठबंधन की सीटें निचले सदन में 76 से घटकर 75 रह गई हैं।

संसद के निचले सदन में कुल 150 सीटें हैं। इस तरह नवनियुक्त प्रधानमंत्री स्कॉट मौरिसन की सरकार एक सीट से अल्पमत में आ गई है। पार्टी के भीतर अपने नेतृत्व को लगातार चुनौती मिलने के बाद टर्नबुल ने पिछले हफ्ते पीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। टर्नबुल ने पद छोड़ने से पहले ही कह दिया था कि अगर उन्हें अध्यक्ष पद से हटाया गया तो वह संसद से इस्तीफा दे देंगे। इसके बावजूद मौरिसन को लिबरल पार्टी का नया अध्यक्ष चुन लिया गया। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News