जेल में इस गंंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान
punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 06:01 PM (IST)
इंटरनेशनल डेस्क : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर हाल ही में चर्चा तेज हो गई है कि उनकी पाकिस्तान की जेल में हत्या कर दी गई। हालांकि, उनकी हालिया स्वास्थ्य रिपोर्ट और विशेषज्ञों की राय के मुताबिक, इमरान खान को जेल में कुछ सामान्य स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ा था, जो उनकी उम्र और जेल की परिस्थितियों से जुड़ी थीं।
स्वास्थ्य समस्याएं
73 वर्षीय इमरान खान को जेल में दो प्रमुख स्वास्थ्य समस्याएं हुई थीं। सुनने में दिक्कत और वर्टिगो (Vertigo)। सुनने में दिक्कत बढ़ती उम्र के कारण आम होती है। वहीं, वर्टिगो एक ऐसी समस्या है जिसमें व्यक्ति को ऐसा महसूस होता है कि उसका सिर घूम रहा है और संतुलन बिगड़ गया है। यह समस्या कान के अंदरूनी हिस्से से जुड़ी होती है। वर्टिगो के कारण व्यक्ति को चक्कर, उल्टी और मोशन सिकनेस जैसी तकलीफें होती हैं।
यह भी पढ़ें - पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान की मौत की उड़ी खबर, रावलपिंडी में हाई अलर्ट जारी
वर्टिगो के लक्षण
- सिर में घूमन या चक्कर आना
- उल्टी महसूस होना
- कान में झनझनाहट या भरा हुआ महसूस होना
- सुनने में दिक्कत
- सिर में दर्द
- मोशन सिकनेस का अनुभव
विशेषज्ञों के अनुसार, वर्टिगो उन लोगों में ज्यादा देखने को मिलता है जिनके कान में समस्या होती है या जिन्होंने स्ट्रोक, ट्यूमर या दिमाग की किसी बीमारी का सामना किया हो।
जेल में मानसिक दबाव
रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया कि इमरान खान को जेल में मानसिक दबाव का सामना करना पड़ा। कहा गया कि उन्हें सेल में 22 घंटे बिजली चालू रहने जैसी स्थितियों में रखा जाता था। यह जेल प्रशासन द्वारा उन्हें मानसिक रूप से कमजोर करने और टॉर्चर करने के लिए किया जाता था।
इस प्रकार, इमरान खान की हाल की स्वास्थ्य समस्याएं और जेल में उन्हें झेलनी पड़ी कठिन परिस्थितियां इस चर्चा को जन्म दे रही हैं कि उनके साथ कुछ गंभीर हुआ है। हालांकि, उनकी मृत्यु या हत्या की पुष्टि अभी तक कोई आधिकारिक सूत्र नहीं कर पाया है।
