क्रिकेट जगत से आई बड़ी खबर, पूर्व ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर बना इस इंटरनेशनल क्रिकेट टीम का कोच
punjabkesari.in Saturday, Mar 29, 2025 - 12:03 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: नेपाल क्रिकेट टीम को आखिरकार नया कोच मिल गया है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर स्टुअर्ट लॉ को नेपाल क्रिकेट टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया है। स्टुअर्ट लॉ अगले 2 सालों तक नेपाल टीम की जिम्मेदारी संभालेंगे। वह मोंटी देसाई की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल इस साल फरवरी में समाप्त हो गया था। साल 1994 में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले स्टुअर्ट लॉ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 54 वनडे और एक टेस्ट मैच खेला था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की ओर से आखिरी मुकाबला साल 1999 में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में खेला था। इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उन्होंने कोचिंग की दुनिया में कदम रखा और खुद को एक अनुभवी कोच के रूप में स्थापित किया। नेपाल क्रिकेट एसोसिएशन (CAN) ने उनकी इसी कोचिंग क्षमता को देखते हुए उन्हें टीम का नया कोच नियुक्त किया है।
स्टुअर्ट लॉ का कोचिंग अनुभव
स्टुअर्ट लॉ को कोचिंग का व्यापक अनुभव है। पिछले साल वह USA क्रिकेट टीम के हेड कोच थे। उनकी कोचिंग में अमेरिकी टीम ने T20I सीरीज में बांग्लादेश को हराकर बड़ा उलटफेर किया था और T20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर-8 तक का सफर तय किया था। हालांकि, अक्टूबर 2024 में उन्हें USA टीम के कोच पद से हटा दिया गया। USA से पहले स्टुअर्ट लॉ बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के हेड कोच रह चुके हैं। इसके अलावा वह श्रीलंका और अफगानिस्तान टीम के अंतरिम कोच भी रह चुके हैं। बांग्लादेश अंडर-19 टीम को कोचिंग देने के साथ-साथ उन्होंने 2012 में बांग्लादेश को उनके पहले एशिया कप फाइनल तक पहुंचाया था। ऑस्ट्रेलिया में भी उन्होंने कई अहम भूमिकाएं निभाईं, जिनमें राष्ट्रीय टीम के बल्लेबाजी कोच, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में मेंटर और अंडर-19 टीम की कोचिंग शामिल हैं।
स्टुअर्ट लॉ के सामने बड़ी चुनौती
नेपाल की क्रिकेट टीम को लेकर स्टुअर्ट लॉ के सामने बड़ी चुनौती होगी। जून में नेपाल की टीम स्कॉटलैंड और नीदरलैंड के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज खेलेगी। यह सीरीज वर्ल्ड कप लीग 2 के तहत स्कॉटलैंड में आयोजित होगी और लॉ के लिए बतौर कोच यह पहला बड़ा असाइनमेंट होगा। नेपाल वर्तमान में मेन्स वर्ल्ड कप लीग 2 के पॉइंट्स टेबल में 8 टीमों में 7वें स्थान पर है। स्टुअर्ट लॉ के अनुभव और रणनीतिक क्षमता से नेपाल टीम को मजबूती मिलने की उम्मीद की जा रही है।
नेपाल क्रिकेट के लिए नए युग की शुरुआत
स्टुअर्ट लॉ की नियुक्ति से नेपाल क्रिकेट में एक नए युग की शुरुआत हो सकती है। उनके नेतृत्व में टीम को नए रणनीतिक दिशा-निर्देश मिलेंगे, जिससे नेपाल क्रिकेट का भविष्य उज्जवल हो सकता है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि नेपाल क्रिकेट टीम आने वाले टूर्नामेंट्स में किस तरह का प्रदर्शन करती है।