बालाकोट में विदेशी पत्रकारों को जाने की मंजूरी नहीं

punjabkesari.in Friday, Mar 08, 2019 - 08:59 PM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तान के अधिकारियों ने नौ दिन बाद भी एक विदेशी मीडिया हाउस के पत्रकारों को बालाकोट में उस स्थान पर जाने की अनुमति नहीं दी जहां भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी को आतंकवादी शिविर पर कार्रवाई की थी।

रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तानी सुरक्षा बल और अधिकारियों ने विदेशी मीडिया हाउस के पत्रकारों को उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान स्थित उस पहाड़ी को पार कर मदरसा और उसके आसपास की इमारतों तक जाने की मंजूरी नहीं दी। घटनास्थल की ओर जा रहे पत्रकारों को स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि भारत सरकार जिसे आतंकवादी प्रशिक्षण शिविर बता रही है,वह एक मदरसा था।

पाकिस्तानी सुरक्षा अधिकारियों ने पत्रकारों को सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए घटनास्थल की ओर जाने से रोक दिया। पाकिस्तानी सेना की प्रेस शाखा ने मौसम और संगठनात्मक कारणों का हवाला देकर घटनास्थल पर जाने का कार्यक्रम दो बार रद्द कर दिया। इस बीच, पाकिस्तानी अखबार ‘डॉन’ की एक रिपोर्ट के मुाबिक भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त सोहैल महमूद ने इस्लामाबाद में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान से मुलाकात की है। महमूद ने पाकिस्तान-भारत संबंधों पर उनसे सलाह ली।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News