फ्लोरिडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के पास पुल ढहा, 4 लोगों की मौत

punjabkesari.in Friday, Mar 16, 2018 - 11:50 AM (IST)

मियामी : फ्लोरिडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी और स्वीटवाटर को जोड़ने वाला एफओबी (फुट ओवर ब्रिज) ध्वस्त हो गया है। फ्लोरिडा के अधिकारियों ने आज बताया कि गुरुवार देर रात साऊथ फ्लोरिडा पुल के ढहने के बाद उसके मलबे में से आज चार शव निकाले गए। यहां जिंदा बचे लोगों की तलाश जारी है। दमकल प्रमुख डेव डावनी ने बताया कि कंक्रीट के मलबे और उसमें दबे वाहनों के बीच से चार शव मिले। उन्होंने बताया कि शुरुआत में नौ लोगों को वहां से निकाला गया था। उनकी हालत के बारे में उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी। डावनी ने बताया कि तलाशी एवं बचाव कार्य जारी है। इसमें प्रशिक्षित श्वान दस्ते, तलाशी कैमरों और संवेदनशील श्रवण यंत्र लगाए गए हैं। यह अभियान रात में जारी रहा।
PunjabKesari
यूनिवर्सिटी ने बताया कि 950 टन वजनी यह पुल 174 फुट लंबा था। इसे अगले साल आम जनता के लिए शुरू करने की योजना थी। इसे तूफान व भारी बारिश को झेलने के लिए तैयार किया गया था। गवर्नर रिक स्कॉट ने संवाददाताओं से कहा कि हर कोई मेहनत कर रहा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि जिसे भी बचाया जा सकता है, उसे हम बचा लें। उन्होंने यह भी बताया कि घटना की तह तक जाने के लिए जांच शुरू कर दी है। व्यस्त मियामी राजमार्ग पर कल एक निर्माणाधीन पुल गिर गया। इसके मलबे की चपेट में कम से कम आठ वाहन आ गए।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News