फिलीपींस में बाढ़ से 51 लोगों की मौत, एक दर्जन से अधिक लापता

punjabkesari.in Monday, Jan 02, 2023 - 03:11 PM (IST)

मनीलाः फिलीपींस के कुछ हिस्सों में क्रिसमस सप्ताहांत के दौरान भारी बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 51 हो गई है, जबकि 19 अन्य अभी भी लापता है। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया एजेंसी ने सोमवार को यह जानकारी दी। बाढ़ से काफी लोगों को अपने घर भी छोड़ने पड़े। सोशल मीडिया पर तस्वीरों में उत्तरी मिंडानाओ के मिसामिस ऑक्सिडेंटल प्रांत के निवासियों को अपने घरों के फर्श से मोटी मिट्टी साफ करते हुए दिखाया गया है।

 

काबोल-अनान के समुद्र तटीय गांव में, नारियल के पेड़ उखड़ गए और झोपड़ियां पूरी तरह नष्ट हो गईं। राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन परिषद के अनुसार, दक्षिण में उत्तरी मिंडानाओ क्षेत्र में आपदा में 25 लोगों की मौत हुई। अधिकांश मौतें डूबने और भूस्खलन से हुईं, और लापता लोगों में मछुआरे थे जिनकी नावें लहरों में फंस गई थीं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News