ISIS में भर्ती करने वाला ऑस्ट्रेलिया का मोस्ट वांटेड नागरिक गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Nov 26, 2016 - 12:26 PM (IST)

सिडनी:कुख्यात आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट(आईएस)में भर्ती का काम देखने वाले आस्ट्रेलिया के एक नागरिक को तुर्की में गिरफ्तार किए जाने का मामला सामने आया है।आस्ट्रेलियाई सरकार के एक प्रवक्ता ने ईमेल पर आज जारी अपने बयान में यह जानकारी दी।बयान के मुताबिक आस्ट्रेलिया ने अपने देश के गिरफ्तार नागरिक के प्रत्यर्पण के लिए तुर्की की सरकार से अनुरोध किया है।प्रवक्ता ने बताया कि आस्ट्रेलिया में कई हमलों की योजना बनाने के काम में संलिप्त नील प्रकाश को तुर्की पुलिस ने गिरफ्तार किया है तथा वहां के अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं। 


उन्होंने कहा कि प्रकाश की गिरफ्तारी आस्ट्रेलिया और तुर्की के अधिकारियों के बीच परस्पर सहयोग से काम करने का नतीजा है।प्रवक्ता के मुताबिक प्रकाश आई.एस में शामिल होने के बाद इसके वीडियो और पत्रिकाओं में नजर आता रहा है तथा आस्ट्रेलियाई पुरुष, महिलाओं और बच्चों को आतंकवाद के लिए उकसाकर उन्हें आई.एस में भर्ती करने की गतिविधियों में संलिप्त रहा।इससे पहले आस्ट्रेलिया ने गत मई में अमरीकी खुफिया अधिकारियों के हवाले से प्रकाश के 29 अप्रैल को इराक के मोसुल में एक हवाई हमले में मारे जाने की जानकारी दी थी।लेकिन न्यूयार्क टाइम्स ने कल अपनी रिपोर्ट में बताया कि वह हमले में घायल हुआ था और जीवित है। आस्ट्रेलियाई सरकार ने बाद में इस तथ्य की पुष्टि की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News