पाकिस्तान : गर्म मौसम के कारण गैस सिलेंडर विस्फोट में 5 लोगों की मौत, 50 अन्य घायल

punjabkesari.in Friday, May 31, 2024 - 07:57 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क : पाकिस्तान के सिंध प्रांत में कथित तौर पर भीषण गर्मी के कारण एक गैस सिलेंडर में विस्फोट होने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और 50 लोग घायल हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। घटना बृहस्पतिवार को सिंध के हैदराबाद शहर में घटी जहां एक दुकान में रखे गैस सिलेंडर में भीषण गर्मी से विस्फोट हो गया। पुलिस के अनुसार, "पाकिस्तान के हैदराबाद शहर में एक दुकान में रखे गैस सिलेंडर में विस्फोट से चार बच्चों और एक महिला की मौत हो गई और 50 लोग घायल हो गए।''

उसके अनुसार गंभीर रूप से घायल पांचों लोगों ने अस्पताल में उपचार के दौरान शुक्रवार को दम तोड़ दिया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दुकान भूतल पर थी जबकि पहले और दूसरे तल पर मकान थे। उन्होंने कहा, "विस्फोट के पश्चात आग ने देखते ही देखते अन्य तलों को भी अपनी चपेट में ले लिया।'' उन्होंने कहा कि गैस सिलेंडर में विस्फोट संभवतः सिंध में जारी भीषण गर्मी के कारण हुआ जहां कुछ स्थानों पर तापमान 50 सेंटीग्रेड को पार कर गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News