पाकिस्तान में भीषण गर्मी का कहर, कराची में लू के कारण 20 लोगों की मौत
punjabkesari.in Tuesday, Jun 25, 2024 - 09:37 PM (IST)
कराचीः भीषण गर्मी से त्रस्त पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर कराची में पिछले 48 घंटे की अवधि में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य तापघात से जूझ रहे हैं। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। राहत सेवा के अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को कराची और अन्य स्थानों की सड़कों पर 10 और शव बरामद किए गए। इससे एक दिन पहले सोमवार को भी 10 शवों का पोस्टमार्टम कराया गया था।
अधिकारियों ने बताया कि संभवत: सभी की मौत भीषण गर्मी के कारण हुई है क्योंकि तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक पहुंच गया है। राहत सेवा और स्वास्थ्य अधिकारियों ने पुष्टि की कि शवों पर कोई चोट के निशान नहीं थे।
पुलिस सर्जन सुम्मैया सैयद ने कहा, ‘‘अधिकांश शव फुटपाथ या सड़कों के किनारे रहने वाले नशाखोरों के हैं और जाहिर तौर पर शहर में अत्यधिक गर्मी के कारण उनकी मौत हुई है।''