पाकिस्तान में कोरोना वायरस के पहले दो मामलों की पुष्टि

punjabkesari.in Wednesday, Feb 26, 2020 - 11:38 PM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तान ने खतरनाक कोरोना वायरस के देश में पहले दो मामलों की पुष्टि की है। स्वास्थ्य मामलों के प्रधानमंत्री के विशेष सहायक डॉक्टर जफर मिर्जा ने ट्वीट किया, ‘‘ मैं पाकिस्तान में कोरोना वायरस के पहले दो मामलों की पुष्टि कर सकता हूं। दोनों ही मामलों में उचित क्लीनिकल मापदंडों का पालन किया जा रहा है और दोनों ही लोगों की हालत स्थिर है।'' 
PunjabKesari
उन्होंने कहा, ‘‘घबराने की कोई बात नहीं है क्योंकि स्थिति नियंत्रण में है।'' उनका यह ट्वीट ऐसे समय में आया है जब सिंध स्वास्थ्य विभाग ने 22 वर्षीय एक व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की है। 
PunjabKesari
बता दें कोरोना वायरस से मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है। हालांकि, अब पहले की तुलना में इसका प्रकोप जरूर कुछ कम हो गया है। चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2715 हो गई है। वायरस के पुष्ट मामलों की संख्या 78,064 तक पहुंच गई। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News