मॉडर्ना वैक्सीन की पहली खेप पहुंची फ्रांस

punjabkesari.in Monday, Jan 11, 2021 - 04:14 PM (IST)

पेरिस: फ्रांस में सोमवार को अमेरिकी दवा कंपनी मॉडर्ना की ओर से निर्मित कोविड-19 वैक्सीन की पहली खेप पहुंच गई है। इसे जल्दी ही देश के संक्रमित क्षेत्रों में भेजा जाएगा। यह जानकारीस्वास्थ्य मंत्रालय ने दी। पिछले सप्ताह यूरोपीय स्तर पर इसके उपयोग की अनुमति के बाद देश के राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एचएएस) ने कोरोना वायरस के खिलाफ इस आधुनिक वैक्सीन का इस्तेमाल करने को मंजूरी दे दी थी।

 

मंत्रालय के बयान के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्री ओलिवियर वेरन ने देश के सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों को प्राथमिकता देने का आदेश दिया है। संबंधित अधिकारियों द्वारा ग्रांड ईस्ट, बोगरोगने-फ्रेंच-कॉम्टे,औवेर्गने-रोन-आल्प्स और प्रोवेंस-अल्पेस-कोटे डी'अज़ूर को वैक्सीन भेजने की पुष्टि की जा रही है।

 

बयान में यह भी कहा गया है कि सरकार को उम्मीद है कि अमेरिका निर्मित वैक्सीन की इस सप्ताह 50 हजार से अधिक खुराक मिल जाएंगी और जून के अंत तक लगभग 80 लाख डोज मिलने की संभावना है। फ्रांस में 24 दिसम्बर को एचएसएस द्वारा टीकाकरण करने की अनुमति मिलने के बाद देश में बड़े पैमाने पर फाइजर/बायोनिक वैक्सीन का टीककरण किया जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News