PAK में पहली बार फेसबुक पर ईशनिंदा के दोषी शिया शख्स को मौत की सजा

punjabkesari.in Sunday, Jun 11, 2017 - 10:57 AM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में एक ईशनिंदा के मामलें में पहली बार किसी को फांसी की सजा सुनाई गई है। दरअसल पाकिस्तान में एक अल्पसंख्यक शिया शख्स को फेसबुक पर ईशनिंदा वाला पोस्ट डालने के जुर्म में मौत की सजा सुनाई गई है।


सोशल मीडिया पर इस तरह के पोस्ट के चलते मौत की सजा दिए जाने का यह पहला मामला है। पाकिस्तान के आंतक निरोधी पुलिस के मुताबिक, लाहौर में रहने वाले तैमूर रजा(30)को पिछले साल गिफ्तार किया गया था। रजा के सहकर्मियों ने शिकायत की थी कि रजा ने सुन्नी मुस्लिमों के लिए आदरणीय पैगंबर मोहम्मद की पत्नी के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। इस मामले में पंजाब प्रांत के बहवालपुर जिले में आतंक निरोधी अदालत के जज शब्बीर अहमद ने उसे मौत की सजा सुनाई।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News