नेपाल में ब्लैक फंगस से पहली मौत, 10 अन्य संक्रमित
punjabkesari.in Thursday, Jun 03, 2021 - 08:03 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: नेपाल में ब्लैक फंगस से पहली मौत हुई है जबकि अलग अलग जिलों में 10 अन्य इस जानलेवा संक्रमण से पीड़ित हैं। ‘द हिमालयन टाइम्स' ने बृहस्पतिवार को खबर दी है कि कैलाली जिले के सेटी जोनल अस्पताल में 65 वर्षीय बुजुर्ग की ब्लैक फंगस से मौत हो गई। इस बीमारी को म्यूकोर्मिकोसिस भी कहा जाता है। उन्हें 31 मई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और बुधवार को उनके ब्लैक फंगस से संक्रमित होने का पता चला था।
बृहस्पतिवार को उनका निधन हो गया। अस्पताल के सूचना अधिकारी दिलीप कुमार श्रेष्ठा ने बताया कि उनकी कोविड-19 रिपोर्ट निगेटिव थी। खबर में कहा गया है कि स्वास्थ्य और जनसंख्या मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को नेपालगंज, बीरगंज और काठमांडू जिलों से ब्लैक फंगस के 10 मामलों की पुष्टि की है। खबर में मंत्रालय के प्रवक्ता कृष्ण प्रसाद पौडेल ने बताया कि इनमें से आठ ने अधिकारियों से संपर्क किया है. म्यूकोर्मिकोसिस दलर्भ मगर गंभीर संक्रमण है।
इस बीच नेपाल ने कोविड-19 मामलों में बढ़ोतरी के कारण काठमांडू घाटी में लॉकडाउन को 14 जून तक बढ़ा दिया है। नेपाल में बुधवार को कोरोना वायरस के 5,316 नए मामले और 101 मौतें हुई हैं। नेपाल में कुल मामले 571,111 पहुंच गए हैं तथा 7386 लोगों की मौत हो चुकी है।