स्कॉटलैंड के आर्ट स्कूल में लगी आग, आस-पास की इमारतें की खाली

punjabkesari.in Saturday, Jun 16, 2018 - 05:00 PM (IST)

लंदनः स्कॉटलैंड की ऐतिहासिक इमारतों में शामिल ग्लासगो स्कूल ऑफ आर्ट भवन में भीषण आग लग गई है। यह इमारत वास्तुकला की ²ष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है। आग पर काबू पाने की कोशिश में 120 से अधिक दमकलकर्मी और 20 दमकल गाडिय़ां जुटी हुई हैं।
PunjabKesari
गौरतलब है कि चार साल पहले भी आग लगने की एक घटना में यह इमारत आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गई थी। इस इमारत का डिजाइन प्रसिद्ध वास्तुकार चाल्र्स रेनी मैकिंटोश ने तैयार किया था।
PunjabKesari
स्कॉटिश अग्निशमन एवं बचाव सेवा ने आज कहा कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग की लपटें आसपास के इमारतों में भी फैल गईं। ग्लासगो सिटी सेंटर में आसपास की सभी इमारतों को एहतियात के तौर पर खाली कर दिया गया है।
PunjabKesari
 उप प्रमुख इयान बुशेल ने कहा कि आग पर काबू पाने में समय लगने की उम्मीद है।आग में 02 एबीसी नाइटक्लब सहित कई संपत्तियों को व्यापक नुकसान पहुंचा है।  यह इमारत 1897 और 1909 के बीच बनी थी। इसके जीर्णोद्धार का काम चल रहा है। इसे 2019 में फिर से खोला जाना है।       


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News