दक्षिण कोरियाई अस्पताल में लगी आग, 40 से अधिक लोगों की मौत

punjabkesari.in Friday, Jan 26, 2018 - 11:48 AM (IST)

सोलः दक्षिण कोरिया में मिरयांग के एक अस्पताल में शुक्रवार की सुबह आग लगने की घटना में कम से कम 33 लोगों की मौत हो गई है और 40 से अधिक लोग झुलस गए हैं। 

जानकारी के अनुसार, यह आग दिल की बीमारियों के विशेषज्ञ सीजोंग अस्पताल के आपातकालीन प्रकोष्ठ में लगी और फिर अन्य वार्डों तक फैलती चली गई। घटना के समय अस्पताल में 200 मरीज थे। आग की सूचना मिलने के बाद राहत एवं बचाव अभियान शुरू कर दिया गया और काफी लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया, लेकिन इसकी चपेट में आकर काफी लोग मारे गए। 

सूत्रों के मुताबिक मरने वालों की संख्या 33 बताई जा रही है। आग से 40 से अधिक लोग झुलस गए हैं जिनमें से कई की हालत गंभीर है। पिछले एक दशक में यह दक्षिण कोरिया की सबसे भयानक आग है। दमकल विभाग द्वारा अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। 

राष्ट्रपति मून जाई ने आपातकालीन बैठक बुलाई जिसमें इस हादसे से निपटने के उपायों पर विचार विमर्श किया गया। यह अस्पताल वर्ष 2008 से काम कर रहा है और इसमें 200 मरीजों को भर्ती करने की सुविधा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News