कोरोना के बाद चीन में आग ने मचाई तबाही, 19 लोगों की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Mar 31, 2020 - 05:49 PM (IST)

बीजिंग: चीन के दक्षिण-पश्चिमी प्रांत सिचुआन के जंगल में लगी आग बुझाने में जुटे 19 लोगों की मौत हो गई। सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ ने विस्तृत जानकारी दिए बिना मंगलवार को इन लोगों के मारे जाने की जानकारी दी ।

शहर के सूचना कार्यालय ने बताया कि आग सोमवार को दोपहर एक खेत में लगी थी जो तेज हवाओं के कारण पास ही के पहाड़ी इलाके में फैल गई। लोगों को वहां से निकालने का काम जारी है और 300 से अधिक दमकल कर्मियों तथा 700 सैनिकों को मदद के लिए भेजा गया है।

चीन में कोरोना का प्रकोप
चीन में कोरोना महामारी का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। चीन में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 81518 तक पहुंच गई है। कोरना से करीब 3305 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां इस वक्त 76, 052 मरीजों का इलाज हो चुका है, 2161 संक्रमित व्यक्ति अभी भी अस्पताल में हैं।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News