अरबों का चीनी घोटालाः पाकिस्तान में शाहबाज शरीफ, इमरान के दोस्त तरीन के खिलाफ केस दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Nov 17, 2020 - 05:14 PM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तान में अरबों रुपए के चीनी घोटाले के सिलसिले में जांच निकाय ने शीर्ष विपक्षी नेता शहबाज शरीफ और प्रधानमंत्री इमरान खान के दोस्त सहित तीन अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। संघीय जांच एजेंसी ( FIA ) ने रविवार को पाकिस्तान मुस्लिम लीग ( नवाज ) के अध्यक्ष शाहबाज शरीफ, उनके बेटों-हमजा एवं सुलेमान, प्रधानमंत्री इमरान खान के मित्र पाकिस्तान-तहरीक-ए-इंसाफ ( PTI ) के नेता जहांगीर तरीन और उनके बेटे अली तरीन के खिलाफ मनीलांड्रिंग, जालसाजी, आपराधिक विश्वासघात और सरकारी शेयरधारकों के साथ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। 

 

जहांगीर तरीन और उनके बेटे पर 4.35 अरब रुपए की धोखाधड़ी और मनी लांड्रिंग का आरोप है जबकि शाहबाज एवं उनके बेटे 25 अरब रुपए के ऐसे ही आरोपों से घिरे हैं। इससे पहले लाहौर हाईकोर्ट ने खामियों के चलते FIA में दर्ज मामले को खारिज कर दिया था कुछ दिन पहले ही लाहौर हाईकोर्ट ने सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज कमीशन ऑफ पाकिस्तान ( SECP ) द्वारा तरीन के JDW शुगर मिल्स और फारकी पल्प मिल्स तथा शाहबाज के अल-अरबिया शुगर मिल्स के विरुद्ध प्रक्रियागत खामियों के आधार पर एफआइए में दर्ज मामले को खारिज कर दिया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News