फिनलैंड की प्रधानमंत्री पार्टी प्रमुख पद से देंगी इस्तीफा, कल मंत्रिमंडल सौंप देगा इस्तीफा
punjabkesari.in Wednesday, Apr 05, 2023 - 10:48 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मारिन ने बुधवार को घोषणा किया कि वह सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष पद से इस्तीफा देंगी, लेकिन सितंबर में होने वाले पार्टी के अगले सम्मेलन तक वह इस पद पर बनी रहेंगी। उल्लेखनीय है कि रविवार को हुए संसदीय चुनाव में सुश्री मारिन की पार्टी को रूढि़वादी राष्ट्रीय गठबंधन पार्टी और दक्षिणपंथी फिन्स पार्टी के बाद तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।
सुश्री मारिन ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वह संसद में एक साधारण नीति-निर्माता के रूप में बने रहने से पहले नई सरकार के गठन पर विचार-विमर्श करने हेतु अपनी पार्टी का नेतृत्व करेंगी। उन्होंने कहा कि उनका मंत्रिमंडल गुरुवार को इस्तीफा सौंप देगा और कार्यवाहक के रूप में काम करेगा। उन्होंने फिर से पुष्टि की कि वह अगले वर्ष होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार नहीं होंगी।
सुश्री मारिन ने 2019 के अंत में अपने पूर्ववर्ती एंटी रिने के इस्तीफे के बाद प्रधानमंत्री पद ग्रहण किया था। उस समय गठबंधन के प्रमुख सहयोगी ने रिने से अपना समर्थन वापस ले लिया था। रविवार को हुए चुनाव में सबसे ज्यादा सीट प्राप्त करने वाले रूढि़वादी राष्ट्रीय गठबंधन पार्टी के प्रमुख पेटेरी ओरपो के नेतृत्व में अगले सप्ताह फिनलैंड में नई सरकार के गठन पर बातचीत शुरू होने वाली है।