ब्रिटिश फिल्म निर्माता गुरिंदर चड्ढा को सिख रत्न सम्मान

punjabkesari.in Monday, Mar 27, 2017 - 01:40 PM (IST)

लंदनः भारतीय मूल की ब्रिटिश फिल्म निर्माता गुरिंदर चड्ढा को सिख रत्न सम्मान से नवाजा गया है। उन्हें यह सम्मान ब्रिटिश सिनेमा में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया है।केन्या में जन्मीं 57 वर्षीय चड्ढा को 'भाजी ऑन द बीच', 'बेंड इट लाइक बेकहम' और 'ब्राइड एंड प्रिज्यूडिस' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।

उन्हें लैंसेस्टर होटल में ब्रिटिश सिख एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान ब्रिटेन के रक्षा मंत्री माइकल फेलन ने पुरस्कार प्रदान किया। चड्ढा की आगामी फिल्म 'वाइसरायज हाऊस' भारत में ब्रिटिश शासन के आखिरी पांच महीनों की कहानी पर आधारित है। फिल्म इस साल अगस्त में रिलीज होगी।

पुरस्कार लेने के बाद चड्ढा ने बताया, 'कुछ लोग धर्म का इस्तेमाल बांटने के लिए करते हैं। मेरी आगामी फिल्म इसी पर आधारित है।' एडवार्डियन होटल्स के प्रमुख एवं संस्थापक जसमिंदर सिंह, लेखक एवं संचार सलाहकार जगजीत सिंह सोहल और 1999 में स्थापित खालसा एड को भी सिख रत्न सम्मान प्रदान किया गया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News