संदिग्ध पैकेज मिलने के मामले में FBI ने जांच तेज की

punjabkesari.in Friday, Oct 26, 2018 - 11:09 AM (IST)

इंटरनैशनल डेस्कः अमरीकी जांच एजेंसी एफबीआई ने गुरुवार को सीरियल बम बनाने वाले की तलाश तेज कर दी है ये बम अमेरिका के मौजूदा और पूर्व वरिष्ठ अधिकारियों को भेजे जा रहे थे।  मुख्य रूप से तलाशी में फ्लोरिडा में अभियान चलाया जा रहा है। अधिकारियों द्वारा कम से कम 10 पाइप बम बरामद किए गए हैं। ये बम अमरीका के मौजूदा और पूर्व वरिष्ठ अधिकारियों को भेजे जा रहे थे। एफबीआई ने इस बात की आशंका से इनकार नहीं किया है कि इस तरह के विस्फोटक वाले और पैकेज हो सकते हैं।  पिछले लगभग 50 घंटे में अब तक कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने 10 बमों की पहचान की है और उसे निष्क्रिय किया है।

गुरुवार को एफबीआई ने बताया कि उन्होंने इस तरह के तीन पैकेज की पहचान की जिसमें से दो पर अमेरिका के पूर्व उप-राष्ट्रपति जो बाइडेन का पता लिखा था। ये सभी पैकेज एक ही तरह के हैं और फ्लोरिडा के एक ही पते से भेजे जा रहे हैं। इन सभी पर पैकेज की वापसी का पता फ्लोरिडा की डेमोक्रेट सांसद डेबी वासरमैन शूल्ज का था।  एफबीआई के सहायक निदेशक विलियम सिवनी ने न्यूयॉर्क में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अभी एफबीआई की संयुक्त आतंकवाद कार्य बल पूरे देश में इसकी जांच कर रही है। हम लोग पिछले कुछ दिन में बरामद संदिग्ध पैकेज महत्वपूर्ण जानकारियों के विश्लेषण में लगे हुए हैं।‘’      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News