FBI ने ISIS की बड़ी साजिश को नाकाम किया, अमेरिका में होने वाला था बड़ा आतंकी हमला

punjabkesari.in Thursday, May 15, 2025 - 10:56 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अमेरिका की खुफिया एजेंसी, फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) ने एक बड़े आतंकी हमले की साजिश को समय रहते नाकाम कर दिया है। एफबीआई के अनुसार, ISIS ने मिशिगन में स्थित अमेरिकी सैन्य अड्डे पर हमला करने की योजना बनाई थी, लेकिन एजेंसी ने इसका पर्दाफाश कर दिया और हमले से पहले ही उसे नाकाम कर दिया।

हमला था अमेरिकी सैन्य अड्डे पर

एफबीआई के सहायक निदेशक काश पटेल ने जानकारी दी कि ISIS ने मिशिगन स्थित अमेरिकी सैन्य अड्डे पर हमला करने की योजना बनाई थी। लेकिन एफबीआई के अंडरकवर एजेंटों ने संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद इस साजिश को नाकाम कर दिया।

गिरफ्तार किया गया ISIS का सहयोगी

एफबीआई ने आतंकी संगठन ISIS से जुड़े अम्मार अब्दुलमाजिद-मोहम्मद सईद को गिरफ्तार किया। सईद पर आरोप है कि उसने अमेरिकी सैन्य अड्डे पर सामूहिक गोलीबारी की साजिश रची थी। उसकी गतिविधियों पर नजर रखी गई और संदिग्ध गतिविधियों के कारण उसे गिरफ्तार किया गया।

सईद पर लगेगा गंभीर आरोप

एफबीआई ने बताया कि सईद पर अब विदेशी आतंकी संगठन का समर्थन करने का आरोप लगाया जाएगा। उसकी गिरफ्तारी से पहले, सईद अमेरिकी सेना के टैंक-ऑटोमोटिव और आर्मामेंट्स कमांड (TACOM) पर हमले की तैयारी कर रहा था।

एफबीआई ने त्वरित कार्रवाई करके हमले को नाकाम कर दिया और कई निर्दोष लोगों की जान बचाई। एफबीआई की टीम की सफलता को लेकर काश पटेल ने उनका धन्यवाद किया और इस मिशन को सफल बनाने के लिए सभी को बधाई दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News