बेटी ने पूरी की बाप की आखिरी इच्छा, राख पर उगाया गांजे का पौधा, फिर सिगरेट बनाकर फूंका
punjabkesari.in Thursday, Nov 21, 2024 - 01:19 PM (IST)
इंटरनेशनल डेस्क. अपने मां-बाप की आखिरी इच्छा को पूरा करने की कोशिश हर औलाद करती है। लोग चाहते हैं कि उनके माता-पिता की आत्मा को शांति मिले और मरने के बाद उनकी इच्छाएं पूरी हों। कुछ ऐसा ही किया एक बेटी ने अपने पिता की आखिरी इच्छा को पूरा करने के लिए लेकिन इस काम का तरीका सुनकर आप हैरान रह जाएंगे।
हम जिस लड़की की बात कर रहे हैं, वो एक प्रसिद्ध यूट्यूबर हैं और उनका नाम रोसन्ना पैंसिनो है। रोसन्ना ने हाल ही में अपने एक वीडियो में अपने पिता की आखिरी इच्छा के बारे में बात की और बताया कि कैसे उसने अपने पिता की अस्थियों पर गांजे का पौधा उगाया और फिर उस पौधे से गांजे की सिगरेट बनाकर फूंकने लगी।
We lost my dad about 5 years ago to Leukemia. He was the best. His dying wish was to be grown into a cannabis plant and be smoked.
— Rosanna Pansino (@RosannaPansino) November 17, 2024
So that's what I did.
The first episode of my new podcast, Rodiculous is dedicated to him. Link to full episode is on @RodiculousPod.
Love and… pic.twitter.com/IUKiZABWkn
पिता की आखिरी इच्छा
रोसन्ना ने अपने वायरल वीडियो में कहा- मेरे पिता एक साहसी और थोड़े विद्रोही थे और मैं उनके रास्ते पर चलने की कोशिश करूंगी। पिता के निधन से पहले उन्होंने उन्हें और उनकी मां को अपनी अंतिम इच्छा बताई थी। पहले उनकी मां थोड़ी हिचकिचाई थीं, लेकिन अब उन्हें लगा कि पिता की इच्छाओं का सम्मान करना चाहिए। उनके पिता का निधन पांच साल पहले ल्यूकेमिया (ब्लड कैंसर) से हुआ था। इससे पहले उन्होंने अपनी पत्नी और बेटी से कहा था कि जब उनकी मौत हो, तो उनकी राख को मिट्टी में मिला कर एक मारिजुआना का पौधा उगाया जाए।
इच्छा पूरी करने का तरीका
रोसन्ना ने कहा कि उन्होंने और उनकी मां ने पापा की आखिरी इच्छा पूरी करने के लिए यही किया। वे लोग गांजा उगाने वाले एक विशेषज्ञ से संपर्क किए और घर में ही पापा की राख पर पौधा लगवाया। उन्होंने इस प्रक्रिया का एक वीडियो और फोटो भी लिया, जो उनके लिए एक बहुत भावनात्मक और विशेष अनुभव था। हाल ही में गांजे के पौधे की कटाई की गई और अब वे उस पौधे से गांजे की सिगरेट बना रहे हैं। मेरे पास एक प्यारा सा कैरी केस है और मेरे एक दोस्त ने मेरी मदद की सिगरेट रोल करने में। ये सिगरेट गुलाबी रोलिंग पेपर से बनाई गई हैं, जो इन्हें और भी खास बनाती हैं।