अमरीकी झंडे की कुछ खास बातें ,जो नहीं जानतें होंगे आप

punjabkesari.in Monday, Jul 04, 2016 - 05:42 PM (IST)

झंडा किसी भी देश की शान होता है , उस देश की राष्ट्रीयता का प्रतीक होता है जिस पर हर किसी को गर्व होता है । आज हम आपको अमरीकी झंडे की कुछ खास बातों के बारे में बताने जा रहे हैं ।
 

- 1958 में पहली बार एक अमरीकी छात्र ने एक प्रोजेक्ट तैयार करने के दौरान अमरीका के झंडे की परिकल्पना की थी, जिसकी गवर्नमेंट ने जमकर तारीफ करने के साथ-साथ उसे अपना लिया ।
 

- अमरीका के झंडे में तीन रंग मौजूद हैं लाल, नीला और सफेद । लाल रंग जोश और ताकत का प्रतीक है तो नीला सच्चाई और विशालता का और सफेद रंग पवित्रता और मासूमियत का प्रतीक है।
 

- झंडे पर मौजूद 50 तारे अमरीका के मौजूदा 50 प्रांतों को दर्शाते हैं।
 

- झंडे पर सफेद और लाल रंग की 13 पट्टियां उन ओरिजिनल13 कॉलोनियों को दर्शाती हैं, जो ब्रिटिश राज से अलग हुईं और उन्हीं से अमरीका का गठन हुआ।

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News