फेसबुक ने हफ्ते में दूसरी बार इसराईली PM का चैटबॉट अकाउंट किया बंद

punjabkesari.in Wednesday, Sep 18, 2019 - 11:03 AM (IST)

 

यरुशलमः फेसबुक ने एक हफ्ते के भीतर दूसरी बार मंगलवार को इसराईल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का फेसबुक चैटबॉट सस्पेंड कर दिया। फेसबुक ने स्थानीय कानूनों के उल्लंघन के तहत ऐसा किया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अवैध रूप से मतदान की जानकारी साझा करने के बाद फेसबुक ने नेतन्याहू के चैटबॉट को दिन भर के लिए बंद कर दिया।

 

फेसबुक के प्रवक्ता ने कहा, हम चुनावों की सत्यनिष्ठा सुनिश्चित करने के लिए दुनियाभर के चुनाव अधिकारियों के साथ काम कर रहे हैं। हमारी नीति स्पष्ट है कि देश में लागू सभी कानूनों का पालन करना होगा। इसलिए हम तब तक उनका (नेतन्याहू) चैटबॉट बंद रखेंगे जब तक वहां मतदान संपन्न नहीं हो जाता। 10 बजे मतदान खत्म होने के बाद चैटबॉट शुरू हो जाएगा। बता दें कि हाल में हेट स्पीच नीतियों के तहत नेतन्याहू का फेसबुक चैटबॉट 24 घंटों के लिए सस्पेंड रहा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News