बोस्निया में रूस की तेल रिफाइनरी में विस्फोट, 8 कर्मचारी घायल

punjabkesari.in Wednesday, Oct 10, 2018 - 10:58 AM (IST)

सराजेवोः बोस्निया में रूस की तेल रिफाइनरी में विस्फोट में आठ कर्मचारी घायल हो गए।  आर.टी.आर.एस. टेलीविजन ने नगरपालिका प्रमुख इलिजा जोविकिक के हवाले से बताया कि क्रोएशिया के साथ लगती सीमा पर उत्तरी शहर ब्रॉड में स्थित संयंत्र में मंगलवार रात को करीब साढ़े नौ बजे विस्फोट हुआ।
PunjabKesari
बोस्निया की एकमात्र रिफाइनरी में विस्फोट के कारण का अभी पता नहीं चला है। विस्फोट से रिफाइनरी में आग लग गई।
PunjabKesari
आरटीआरएस की खबर के मुताबिक, दमकलर्किमयों को घटनास्थल पर भेजा गया है और आग पर काबू पा लिया गया है। हादसे में आठ कर्मचारियों को मामूली चोटें आई हैं और उनका स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है।रूस की सरकार नियंत्रित जारुबेजनेफ्त तेल कंपनी की ब्रॉड रिफाइनरी में बड़ी हिस्सेदारी है। यह रिफाइनरी हर साल 12 लाख टन कच्चे तेल का शोधन करती है। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News