नेपाल में भारतीय सहायता से बन रही पनबिजली परियोजना के पास विस्फोट

punjabkesari.in Thursday, Jun 14, 2018 - 07:49 PM (IST)

काठमांडू: नेपाल में भारत की मदद से बनाई जा रही पनबिजली परियोजना कार्यालय में एक बम विस्फोट हुआ है। करीब एक महीने के अंतर पर परियोजना के पास यह दूसरा विस्फोट है। पुलिस ने बताया कि अज्ञात समूह ने काठमांडू से करीब 500 किलोमीटर दूर तुमलिंगतार स्थित अरुण -3 पनबिजली परियोजना के कार्यालय में आईईडी विस्फोट किया।

उन्होंने बताया कि विस्फोट से ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा है। कोई घायल नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। अभी तक किसी समूह ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है। पिछला विस्फोट 29 अप्रैल को हुआ था।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News