स्पेन की राजधानी मैड्रिड में धमाका, 21 लोग घायल, 3 की हालत गंभीर
punjabkesari.in Saturday, Sep 13, 2025 - 10:17 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः शनिवार को मैड्रिड के एक बार में जोरदार धमाका हुआ, जिसमें 21 लोग घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है। यह घटना मैड्रिड के वलेकास इलाके में हुई। दमकल विभाग के कर्मचारी अब भी मलबा हटाने में जुटे हैं। धमाके की वजह से बार की छत आंशिक रूप से गिर गई है और ईंटों के टुकड़े जमीन पर बिखरे हुए हैं। बार के दरवाजे भी जोरदार धमाके से अपनी जगह से उखड़ गए और बाहर सड़क पर कांच के टुकड़े पड़े हुए हैं।
वहीं घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। स्पेनिश इमरजेंसी सेवाओं ने बताया कि 21 लोगों को चिकित्सा सहायता मिली है, जिनमें से तीन गंभीर रूप से घायल हैं और दो की हालत संभावित रूप से गंभीर बताई जा रही है।
घटना की जांच और बचाव कार्य में स्निफर कुत्ते और ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है ताकि मलबे के नीचे फंसे किसी व्यक्ति को जल्दी से ढूंढ़ा जा सके।
अधिकारियों ने कहा है कि धमाके की वजह का पता लगाने के लिए जांच जारी है। आसपास के इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और लोगों से सतर्क रहने को कहा गया है।