मध्य इटली में ईंधन डिपो में विस्फोट, 2 लोगों की मौत, 14 घायल
punjabkesari.in Tuesday, Dec 10, 2024 - 12:28 AM (IST)
इंटरनेशनल डेस्क : मध्य इटली के टस्कन में सोमवार को एक ईंधन डिपो में विस्फोट हो जाने से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य लोग घायल हो गए। प्राधिकारियों ने यह जानकारी दी। क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी मोनिया मोन्नी ने ‘स्काई टीजी24' को बताया कि विस्फोट से एक इमारत ध्वस्त हो गई जिसमें कार्यालय थे और तीन लोग लापता बताए जा रहे हैं।
इटली की ईएनआई तेल कंपनी ने बताया कि फ्लोरेंस के निकट कैलेन्जानो स्थित डिपो में हुए विस्फोट के कारणों की जांच की जा रही है। कंपनी ने कहा कि आग ‘लोडिंग' क्षेत्र तक ही सीमित रही और आसपास के टैंकों तक नहीं फैली। आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया। धुएं के कारण क्षेत्रीय रेल सेवा अस्थायी रूप से बाधित हो गई और इलाके के लोगों को घरों के अंदर रहने की सलाह दी गई। बाद में पर्यावरण अधिकारियों ने बताया कि वायु की गुणवत्ता सुरक्षित स्तर में हैं।