भारतीय सिख ने पाक गुरूद्वारा में पवित्र पेड़ की तस्वीर प्रदर्शित की

punjabkesari.in Sunday, Nov 27, 2016 - 06:43 PM (IST)

लाहौर:पहली बार,एक भारतीय सिख ने गुरू नानक देव के जन्म स्थल पर एक प्रदर्शनी का आयोजन कर सिख धर्म के पवित्र पेड़ों की तस्वीरें प्रदर्शित की।इन पेड़ों के नाम पर भारत और पाकिस्तान में करीब 60 गुरूद्वारों के नाम हैं।

प्रदर्शनी ननकाना साहिब गुरूद्वारा की मुख्य परिक्रमा स्थल में आयोजित की गई है।यह स्थान सिख धर्म के संस्थापक गुरू नानक का जन्म स्थान है।इस प्रदर्शनी का उद्घाटन पिछले शुक्रवार को सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी डीएस जसपाल ने किया था।प्रदर्शनी में 21 पैनल हैं।हर पैनल में जसपाल की पुस्तक ‘ट्राएस्ट विद ट्रीज’ से पवित्र पुस्तक की एक तस्वीर है।साथ ही उसकी वनस्पति विशेषताओं,स्वास्थ्य के लिए खूबियों तथा पेड़ों एवं गुरूद्वारों के एेतिहासिक एवं धार्मिक पृष्ठिभूमि की संक्षिप्त जानकारी है।

इस मौके पर ‘इवेक्यू प्रापर्टी ट्रस्ट बोर्ड पाकिस्तान’ के अतिरिक्त सचिव खालिद अली ने कहा कि प्रदर्शनी ने न सिर्फ शांति और धार्मिक सौहार्द के लिए,बल्कि प्रकृति और पर्यावरण के लिए मजबूत संदेश दिया है।खास तौर पर संरक्षण कोशिशों को बढ़ावा देने में धर्म की प्रासंगिकता पर।जसपाल की सराहना करते हुए खालिद ने कहा कि प्रदर्शनी न सिर्फ सिखों की बल्कि सभी प्रकृति प्रेमियों की रूचि की है।अपनी चित्रात्मक पुस्तक में जसपाल ने भारत और पाकिस्तान में 58 पवित्र सिख गुरूद्वारों की तस्वीरें पेश की हैं जिनके नाम पेड़ों की 19 प्रजातियों पर हैं।इनमें गुरूद्वारा नीम साहिब(पटियाला)गुरूद्वारा इमली साहिब, गुरूद्वारा पीपली साहिब आदि शामिल हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News