लेबनान के पूर्व शिक्षा मंत्री बन सकते हैं नए PM

punjabkesari.in Thursday, Dec 19, 2019 - 12:00 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः लेबनान के पूर्व शिक्षा मंत्री हसम दियाब देश के नए प्रधानमंत्री बन सकते हैं। स्थानीय मीडिया ने इसकी जानकारी दी। गत सोमवार को लेबनान के राष्ट्रपति मिशेल आउन ने नए प्रधानमंत्री नियुक्त करने के लिए संसदीय परामर्श को गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दिया था। सांसदों के साथ पहले दौर की परामर्श गत सात दिसंबर को होनी थी लेकिन व्यापारी समीर खातीब के प्रदर्शन और राजनीतिक अस्थिरता के कारण उम्मीदवारी वापस लेने के कारण बातचीत नहीं हो सकी।

 

कई सांसदों ने नये प्रधानमंत्री पद के लिए  दियाब के नाम पर सहमति बनाई थी। पूर्व शिक्षा मंत्री को ईसाई पाटर्ी ऑफ फ्री पेट्रोटिक मुवमेंट और मरादा मुवमेंट सहित शिया पार्टी ऑफ हेजबोल्लाह और अमाल मुवमेंट का समर्थन हासिल है। सरकार के इंटरनेट फोन कॉल पर कर लगाने की घोषणा के बाद से गत 17 अक्टूबर से लेबनान में प्रदर्शन हो रहे हैं। इस प्रदर्शन के बीच प्रधानमंत्री साद हरिरी और उनके मंत्रिमंडल को बर्खास्त कर दिया गया था लेकिन प्रदर्शनकारी आर्थिक सुधार की मांग को लेकर अभी भी प्रदर्शन कर रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News