जासूस हमला: ब्रिटेन के समर्थन में उतरा यूरोपीय संघ

punjabkesari.in Friday, Mar 23, 2018 - 01:51 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: यूरोपीय संघ (ईयू) जासूस हमले मामले में ब्रिटेन के समर्थन में उतर आया है। संघ ने विरोध स्वरूप रूस से अपने दूत को वापस बुला लिया है। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा ने इसका स्वागत करते हुए कहा कि रूस द्वारा पेश किये जाने वाले खतरों की कोई सरहद या सीमा नहीं है, हमें एकजुट होकर अपने मूल्यों की बनाये रखना होगा। 

ब्रसेल्स में यूरोपीय संघ के सम्मेलन में सदस्य देश इस बात पर सहमत हुए कि रूस के पूर्व जासूस पर हमले और हत्या के पीछे रूस का हाथ होने का ब्रिटेन का आकलन सही है। सुश्री मे ने पत्रकारों को कहा कि मैं यूरोपीय परिषद के ब्रिटेन के साथ सहमत होने का स्वागत करती हूं। ब्रिटेन के आकलन के अनुसार सालिस्बरी में रूस के डबल जासूस की हत्या के पीछे रूस का हाथ होने की प्रबल आशंका है। इसके अलावा इस घटना का कोई अन्य वैकल्पिक स्पष्टीकरण नहीं है। उन्होंने कहा कि रूस द्वारा पेश किये गये खतरों की कोई सरहद या सीमा नहीं है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News