यूरोप में पाकिस्तानी आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश; नेटवर्क में महिलाएं भी शामिल, स्पेन में अब तक 30 गिरफ्तार
punjabkesari.in Saturday, Mar 15, 2025 - 02:11 PM (IST)

International Desk: यूरोप में पाकिस्तानी आतंक मॉड्यूल का पर्दाफाश हुआ है। स्पेनिश पुलिस ने कैटेलोनिया पुलिस (Mossos d'Esquadra) और इटली की पुलिस (Polizia di Stato) के साथ मिलकर एक बड़े आतंकवाद विरोधी अभियान को अंजाम दिया, जिसमें 11 पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया। इनमें से 10 संदिग्धों को बार्सिलोना और उसके आसपास पकड़ा गया, जबकि एक को इटली में हिरासत में लिया गया। सभी गिरफ्तारियों का संबंध प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) से जोड़ा जा रहा है, जिसे "पाकिस्तानी तालिबान" के नाम से भी जाना जाता है।
जांच में खुलासा हुआ कि यह समूह चरमपंथी विचारधारा फैलाने, हिंसक हमलों की योजना बनाने और यूरोप में संभावित लक्ष्यों की पहचान करने में संलिप्त था । ये संदिग्ध एन्क्रिप्टेड संचार चैनलों के जरिए संपर्क में रहते थे और हत्याओं एवं गला काटने जैसी बर्बर घटनाओं को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे। गिरफ्तार किए गए 10 पाकिस्तानी नागरिकों को 6 मार्च को स्पेन के सेंट्रल इन्वेस्टिगेशन कोर्ट नंबर 6 में पेश किया गया जहां उन पर आतंकवाद के वित्तपोषण, कट्टरपंथी भर्ती और उग्रवाद को बढ़ावा देने के आरोप लगाए गए। जांच में यह भी सामने आया कि इस समूह की संगठित आतंकी संरचना थी, जिसमें कुछ सदस्य विशेष रूप से यूरोप में लक्ष्यों की पहचान करने का काम कर रहे थे ।
ये भी पढ़ेंः-ट्रंप का सफाई अभियान चर्चा में ! बोले-नहीं चाहता था PM मोदी वाशिंगटन में तंबू और गड्ढे देखें, रास्ते भी बदल दिए
इस ऑपरेशन का सबसे चौंकाने वाला खुलासा यह था कि इस समूह के संचार नेटवर्क में महिलाएं भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही थीं । वे कट्टरपंथी विचारधारा फैलाने, युवाओं को आतंकवाद की ओर आकर्षित करने और संभावित लक्ष्यों की पहचान करने का काम कर रही थीं। यह दिखाता है कि अब **महिलाएं भी आतंकवादी संगठनों में सिर्फ सहायक भूमिका में नहीं, बल्कि रणनीतिक और परिचालन स्तर पर भी सक्रिय हो रही हैं ।
ये भी पढ़ेंः-इराक में मारा गया विश्व का सबसे खतरनाक आतंकवादी ISIS चीफ अब्दल्लाह माकी,ट्रंप ने की पुष्टि
स्पेन में पिछले तीन वर्षों में चरमपंथी मॉड्यूल को खत्म करने के लिए कई बड़े अभियान चलाए गए हैं , जिनमें अब तक 30 से अधिक गिरफ्तारियां हो चुकी हैं । इस ऑपरेशन के तहत अंतरराष्ट्रीय सहयोग को प्राथमिकता दी गई है जैसा कि इटली के कानून प्रवर्तन एजेंसियों की भागीदारी से स्पष्ट है। यूरोप में पाकिस्तानी नेटवर्क लंबे समय से सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर हैं। ये समूह *गुप्त संचार माध्यमों का उपयोग करके अपने विचार फैलाते हैं, लक्ष्यों को चिह्नित करते हैं और हिंसक गतिविधियों की योजना बनाते हैं । कई बार ये नेटवर्क स्वयं ही अपने लिए धन जुटाते हैं और विभिन्न तरीकों से अपनी गतिविधियों को संचालित करते हैं।