छुट्टियों में मौत खींच कर ले गई यूरोप ! भारतीय होटल व्यवसायी व पत्नी की इटली में Accident से गई जान, बच्चे गंभीर
punjabkesari.in Saturday, Oct 04, 2025 - 07:23 PM (IST)

International Desk: यूरोप में छुट्टियों का आनंद लेने निकले नागपुर के भारतीय दंपति जावेद अख्तर (55) और नादिरा गुलशन (47) की इटली में एक भीषण सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। दंपति मिनी बस और वैन की टक्कर में मारे गए, जबकि उनके तीन बच्चे – 21 वर्षीय आरजू अख्तर, शिफा अख्तर और बेटा जाजेल अख्तर – गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल में भर्ती हैं। जावेद और नादिरा नागपुर में “गुलशन प्लाजा” नामक होटल के मालिक थे।
यह परिवार 22 सितंबर को फ्रांस से अपनी यूरोप यात्रा की शुरुआत कर चुका था और इटली में छुट्टियां मना रहा था। हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और घायल बच्चों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। भारतीय दूतावास ने घटना की पुष्टि करते हुए मृतक परिवार के प्रति शोक व्यक्त किया। दुर्घटना के कारण पूरे इलाके में गहरा शोक और सनसनी फैल गई है। स्थानीय पुलिस और प्रशासन हादसे की जांच में जुटे हैं, ताकि घटना के कारणों का पता लगाया जा सके।