इथियोपिया में इबोला वायरस की पुष्टि,  हाई अलर्ट जारी

punjabkesari.in Sunday, May 13, 2018 - 05:13 PM (IST)

अदीस अबाबाः इथियोपिया सरकार ने  कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य (DRC) में इबोला मामलों की पुष्टि के बाद देश में हाई अलर्ट कर दिया है। इथियोपिया स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इबोला के घातक वायरस को देश में आने से रोकने के लिए प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों और सीमावर्ती क्षेत्रों में जांच की जा रही है।

मंत्रालय का कहना है कि संदिग्ध इबोला मामलों की जांच के लिए देश में क्लिनिकों और अस्पतालों को आवश्यक उपकरण मुहैया कराए गए हैं और साथ ही प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। DRC सरकार ने मंगलवार को इक्वटेयोर प्रांत के बिकोरो में इबोला के नए मामलों की पुष्टि की थी। 

अफ्रीकी संघ (AU) ने ऐलान किया है कि अफ्रीका सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (अफ्रीका सीडीसी) इबोला से निपटने में डीआरसी की मदद के लिए सक्रिय हो गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Related News