चीन में फंसे 18 खनिकों को बचाने की जद्दोजहद में लगा आपातकालीन दल

punjabkesari.in Tuesday, Oct 23, 2018 - 02:15 PM (IST)

बीजिंगः पूर्वी चीन में तीन दिन पहले कोयला खदान के अंदर हुई एक दुर्घटना के बाद वहां फंसे 18 खनिकों को बाहर निकालने के लिए आपातकालीन दल संघर्ष कर रहा है। शानदोंग प्रांत में शनिवार को कोयला खदान के भीतर चट्टान गिरने से तीन खनिकों की मौत हो गई और जलनिकासी मार्ग एक हिस्सा भी टूट गया।

सरकारी मीडिया ने मंगलवार को खदान के प्रवेश द्वार पर खड़ी एंबुलेंसों और ऑक्सीजन टैंक लेकर बचाव दल के खदान के भीतर जाने वाले फुटेज दिखाए। दुर्घटना के वक्त खदान के अंदर 300 से ज्यादा कर्मी काम कर रहे थे और उनमें से अधिकांश लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।     
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News