एलेन मस्क के स्पेसएक्स ने अंतरिक्ष केंद्र पर भेजीं चींटियां, एवोकाडो व रोबोट

punjabkesari.in Monday, Aug 30, 2021 - 12:49 PM (IST)

केप केनवीरल (प.स.): स्पेसएक्स ने चींटियों, एवोकाडो और मानव आकार की रोबोटिक भुजा की एक खेप रविवार को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र पर भेजी। इन्हें सोमवार को केंद्र तक पहुंचना है और एक दशक के भीतर नासा के लिए कंपनी की तरफ से भेजी गई यह 23वीं खेप है।

 

पुनर्चक्रित फाल्कन रॉकेट ने नासा के कैनेडी अंतरिक्ष केंद्र से तड़के उड़ान भरी। ड्रैगन कैप्सूल (अंतरिक्षयान) को भेजने के बाद पहले चरण का बूस्टर स्पेसएक्स के नवीनतम महासागरीय मंच ‘अ शॉर्टफॉल ऑफ ग्रेविटास’ पर उतरा। स्पेसएक्स के संस्थापक एलेन मस्क ने दिवंगत विज्ञान कथा लेखक इयान बैंक्स और उनकी संस्कृति शृंखला को श्रद्धांजलि में बूस्टर-रिकवरी यानों के नामकरण की अपनी परंपरा को जारी रखा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News