एलन मस्क ने ट्वीटर पर पृथ्वी और मंगल लेकर की एेसी बात, हो गए ट्रोल

punjabkesari.in Tuesday, Nov 27, 2018 - 02:13 PM (IST)

 न्यूयार्कः अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के पूर्व चेयरमैन एलन मस्क अपने पद से हटने के बाद  ट्वीटर पर ज्यादा सक्रिय हैं। कई बार वह अपने ट्वीट के कारण ट्रोल हो चुके हैं। अब एलन को उनके एक और ट्वीट के कारण ट्रोल किया जा रहा है। हाल ही में उन्होंने वर्ल्ड और साइंस नाम के ट्वीटर हैंडल पर एक ट्वीट किया है। इसमें पृथ्वी और मंगल की तस्वीर ट्वीट करते हिए दोनों के आकार की तुलना की है।  

 
मास्क ने इस तस्वीर पर ट्वीट में कहा कि "पृथ्वी को पानी कहा जाना चाहिए। धरती की 71 फीसदी सतह पानी से ढकी हुई है। मंगल भी लगभग पृथ्वी के बराबर ही है, वहां केवल जमीन ही है। यहां तक कि गर्म होने और वहां मौजूद बर्फ के पिघलने के बाद मंगल का दो तिहाई हिस्सा जमीन ही होगा।"

PunjabKesariहालांकि मस्क अपने ट्वीट में केवल तथ्य ही बता रहे थे लेकिन लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। कुछ लोगों ने मस्क की गांजा फूंकते हुए तस्वीर शेयर की। तो किसी ने उनकी दिमागी हालत पर सवाल खड़े कर दिए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News