पत्नी को लिखा आइंस्टीन का पत्र लाखों में हुआ नीलाम

punjabkesari.in Monday, Aug 14, 2017 - 12:08 PM (IST)

बोस्टन: जर्मनी के प्रख्यात भौतिकशास्त्री अलबर्ट आइंस्टीन द्वारा 1919 में लिखे एक पत्र की 21,492 डॉलर (करीब 14 लाख रुपए) में नीलामी की गई। 


इस पत्र में उन्होंने अपनी पत्नी से तलाक लेने की प्रक्रिया और अपने बच्चों की शिक्षा पर चिंता जाहिर की थी।नोबेल पुरस्कार विजेता ने 5 दिसंबर,1919 को दो तरफा इस पत्र को एक तरफ ‘‘अलबर्ट’’ और दूसरी तरफ पापा’’ से हस्ताक्षरित किया था।   


अमरीका के आरआर नीलामी घर के मुताबिक यह एक असाधारण हस्तलिखित पत्र है जो आइंस्टीन के निजी पारवारिक जीवन और वैज्ञानिक विरासत संबंधी विवरण मुहैया कराता है।’’ पत्र की शुरुआत में आइंस्टीन ने पत्नी मिलेवा मरिक को तलाक देने की व्यवस्था और बेटे हैन्स अल्बर्ट की शिक्षा के बारे में चर्चा की है। उन्होंने लिखा, 'ऐसा प्रतीत होता है कि हमारे भाग्य में खानाबदोश वाली जिंदगी लिखी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News